पिछले कुछ सालों से Cryptocurrency खूब चर्चा में है और निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, जहां एक तरफ दुनियाभर में Crypto Market का जबरदस्त बोलबाला है वही निवेशकों को भी Digital Currency में ट्रेडिंग काफी पसंद आ रही है | वहीं, दूसरी तरफ भारतीय निवेशक Crypto Currency की भारत में वैधता को लेकर जो अनिश्चितता है उससे काफी परेशान है, क्योंकि एक तरफ सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नया और सख्त कानून लाने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिप्टोकरेंसी लाने पर विचार कर रही है|
फ़िलहाल भारत में Cryptocurrency पर बैन लगाने और इसे अपराध की श्रेणी में डालने के बीच एक अच्छी खबर आ रही है, खबर है कि केंद्र सरकार Cryptocurrency को रेगुलेट करने की सोच रही है, अगर इसे रेग्युलरेट किया जाता है तो ट्रेडिंग को कानूनी मान्यता मिल जाएगी जिससे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा|
अगर आप भी Cryptocurrency में निवेश करना चाहते है तो इस ऐप से कर सकते है : https://wazirx.com/invite/3tm65xgt
सरकार की फैसले को लेकर भारतीय Cryptocurrency Exchange, Wazirx के मालिक Nischal Shetty ने इसका समर्थन करते हुए tweet kia:
ET की खबर के मुताबिक, नई कमिटी इस बात की संभावना तलाशेगी कि क्या ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल टेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन के लिए किया जा सकता है, इसके अलावा यह कमिटी क्रिप्टो को डिजिटल असेट के रूप में रेग्युलेट करने को लेकर भी अपनी सलाह देगी, समिति को RBI के प्रस्तावित Digital Currency के संचालन के तरीकों का अध्ययन करने के लिए भी कहा जा सकता है|
सरकार भारत में क्रिप्टो को नए सिरे से शुरू पर विचार कर रही है. हालांकि, ये अभी शुरुआती चरण में हैं और अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है|
इससे पहले सरकार ने 2019 में एक पैनल का गठन किया था, इस पैनल के अध्यक्ष पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी सुभाष गर्ग थे, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी पर ब्लैंकेट बैन लगना चाहिए, अब सरकार का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी पर ब्लैंकेट बैन संभव नहीं है|