देश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी मच गई थी,इस बीच में विभिन्न प्रदेशों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचायी गयी। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये आँकड़ो के अनुसार विभिन्न राज्यों और प्रदेशों को 30 हजार मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ इस पहुँचाया गया। रेल मंत्रालय ने आज आधिकारिक बयान जारी करके इसके बारे में विस्तार से बतलाया है उन्होंने बतलाया कि 1734 से अधिक टैंकरों में करीब 20182 मीट्रिक टन एलएमओ विभिन्न राज्यों को भेजा गया। वहीं 421 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अभी तक प्राप्त डेटा के अनुसार अपने गंतव्य स्थान में पहुँच चुकी है। जानकारी के मुताबिक 50 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में सबसे पहले 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुँचा करके इसकी शुरुआत की गयी थी। वहीं सबसे ज्यादा 5722 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिल्ली में भेजी गयी है।