बिहार के लोकप्रिय नेता Pappu Yadav की गिरफ्तारी मामले में नीतीश सरकार में दो सहयोगी Jitan Ram Manjhi और मुकेश मल्लाह Mukesh Sahani ने पप्पू यादव की गिरफ़्तारी का विरोध किया है, पप्पू की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, ‘कोई जनप्रतिनिधि यदि दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके ऐवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है.’
नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने भी इस मामले में जीतनराम मांझी की ही तरह राय जताई है. मुकेश ने ट्वीट किया, ‘जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए. पप्पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशील है.’
पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है,उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया है’