बिहार की LJP पार्टी में चल उठापटक का आज समापन हो सकता है,पार्टी के दोनों गुट आमने-सामने जरूर है लेकिन पलड़ा भारी है चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस का। आज के दिन LJP के राष्ट्रीय अध्य्क्ष का ऐलान बिहार की राजधानी पटना में हो सकता है जानकारी के मुताबिक आज पशुपति पारस अध्य्क्ष पद के लिये नामांकन दाखिल करेंगे जिसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद उनके नाम का ऐलान हो सकता है। वहीं चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया था कि वह पार्टी के जबतक अध्यक्ष है तब तक चाचा पशुपति पारस कोई फैसला नहीं ले सकते है,पार्टी संविधान भी उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता है। वहीं LJP के संसदीय दल के नेता पशुपति पारस ने मीडिया से मुखातिब होकर ये बात कही है कि वह अब जिस रास्ते पर चल पड़े है अब उस रास्ते से लौटना मुश्किल है। बता दें कि बागी सांसदों ने पशुपति पारस को ही अपना संसदीय दल का नेता चुना है जिसे लोकसभा में भी अनुमति मिल चुकी है। वहीं चिराग ने सब फैसले पार्टी संविधानों के खिलाफ बताये है,पार्टी अध्य्क्ष ही संसदीय दल का नेता चुन सकता है,इसके लिये वह अब कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेने से गुरेज नहीं करेंगे।