कोरोना संक्रमण के कारण कई महीनों से सूने पड़े रेलवे के स्टेशनों में चहल-पहल लाने की कवायद फिर से शुरू हो गयी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुये बताया कि वह 25 जून से पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करेगा जिसमें यात्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सफर कर सकेंगे,साथ ही इन ट्रेन में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने आगे बताया कि पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने से पहले लखनऊ जंक्शन समेत कई स्टेशनों में अनारक्षित टिकट के लिये काउंटर शुरू करने की योजना है,जहाँ से यात्री बिना किसी परेशानी के टिकट क्रय कर सकें। आपकों बता दें कि इन सभी ट्रेनों को कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते बन्द किया गया था ऐसे में अब जब कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है तो इन्हें शुरू करने का फैसला किया गया है।
ये ट्रेनें होंगी शुरू
- 05087/88 लखनऊ जंक्शन-मैलानी स्पेशल,05085/86 लखनऊ जंक्शन मैलानी विशेष 25 जून से
- 05142 गोरखपुर-सिवान स्पेशल 26 जून से
- 05355 बहराइच-मैलानी स्पेशल 26 जून से
- 05141 सिवान-गोरखपुर स्पेशल 27 जून से
- 05355 बहराइच-मैलानी स्पेशल 26 जून से