इस समय पूरा देश कोरोना (Corona) की दूसरी लहर से परेशान है जिसे देखते सभी राज्य एक एक करके Lockdown लगा रहे हैं, जिसमे घर से बाहर आने के लिए E-Pass का होना अनिवार्य है |
इसी बीच बिहार से एक मामला सामने आया है जिसमे E-Pass के लिए अप्लाई करते हुए एक युवक ने बाहर निकलने की वजह Pimple का इलाज बताया, जिसके बाद आईएएस (IAS) राहुल कुमार ने फोटो जारी करते हुए ट्वीट (Tweet) किआ की : “Maximum applications we receive for issuance of E-Pass during #lockdown are genuine but then we receive these kind of requests as well. Brother, your pimples treatment may wait. #Priorities“
देखें पूरा ट्वीट (Tweet):