आज BJP के संसदीय दल की बैठक हुई, जहाँ PM नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से कहा कि वह सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें। इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो सदन चलने देती है, न ही सदन में कोई चर्चा होने देती है। आपको बता दें कि कांग्रेस जासूसी मामले पर सरकार पर घेरा डाले हुये है, इसके साथ कल कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ट्रैक्टर लेकर सदन पहुँचे।
जिसके बाद से देश की राजनीति और भी गरमाई हुई है। PM मोदी ने लगातार दूसरे हफ्ते सदन की कार्यवाही बाधित होने के बाद यह बयान दिया है। इसके साथ उन्होंने संसदीय दल की बैठक सदन शुरू होने से पहले ली और मौजूदा सांसदो को यह आग्रह किया गया कि वह सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को गाँव-गाँव जाकर जन जन में पहुँचाने का प्रयास करें।