PM नरेंद्र मोदी आज धर्मनगरी काशी के दौरे पर आये, जहाँ उन्होंने बनारस वासियों को नयी काशी का नया नक्शा दिखाया है। PM मोदी ने दौरे के साथ साथ बनारस को 1475 करोड़ की सौगातें भी सौंपी है। PM नरेंद्र मोदी विशेष विमान द्वारा साढ़े 10 बजे काशी आ गये, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मंत्री आशुतोष टंडन, मेयर मृदुला जायसवाल आदि ने उनकी आगवानी की।
PM के पहुँचने के साथ ही एयरपोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया, वहाँ भारी मात्रा में पुलिस बल, प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात रहीं। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया, वहीं उनके पैर छूने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या झुकी तुरंत ही PM पीछे हट गये। उन्होंने इस पर असहमति जताई और उन्हें ऐसा करने से मना किया।
PM नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी से की, उन्होंने हर हर महादेव और भारत माता की जय बोलने के बाद अपना भाषण शुरू किया। PM नरेंद्र मोदी ने आगे बोलते हुये कहा कि कोरोना बीमारियों से जूझने के दौरान सौ साल में पूरी दुनिया में आयी सबसे बड़ी आफत है। कोरोना संक्रमण से UP सरकार बखूबी निपटी है, सरकार द्वारा किये गये प्रयास उल्लेखनीय है।