Friday, September 29, 2023

कर्नाटक में सियासी संकट, CM बीएस येदियुरप्पा आज छोड़ सकते है कुर्सी

इन दिनों कर्नाटक में सियासी संकट छाया हुआ है, जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा अपना मुख्यमंत्री पद छोड़ सकते हैं। वहीं येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी का नाम लगभग-लगभग हो गया है, बस अब उनके नाम का ऐलान होना बाकी है।

वहीं कर्नाटक के CM पद पर किसकी ताजपोशी होगी इसका अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, वहीं यह कुर्सी किसे सौंपी जायेगी इस पर कयासबाजी का दौर अभी भी जारी है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और कर्नाटक में खनन मंत्री एम आर निरानी के नाम CM पद के लिये सबसे आगे चल रहें हैं।

दूसरी तरफ कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया से मुखातिब हुये बताया कि CM पद के लिये शीर्ष नेतृत्व को फैसला करना है, आज शाम तक सारे कयास समाप्त हो जायेगें क्योंकि आज शाम तक सारी तश्वीर साफ हो जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि मैं आलाकमान से सुझाव की उम्मीद कर रहा हूँ, दलित सीएम की नियुक्ति को लेकर पार्टी आलाकमान ही फैसला करेगा।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles