Pornography Case में क्राइम ब्रांच कड़ी दर कड़ी खोलती नजर आ रही है, वहीं क्राइम ब्रांच को UP के कानपुर शहर से राज कुंद्रा का नया कनेक्शन मिला है। जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा की कमाई का हिस्सा कानपुर के दो खातों में आता रहा है, इन खातों में दर्जनों बार लेनदेन के सबूत क्राइम ब्रांच को मिले है।
वहीं मुंबई पुलिस की कार्यवाही में यह खाते अब सीज कर दिये गये है, वहीं इन खातों में करोड़ो रुपये जमा होने की खबर भी है। जानकारी के अनुसार कानपुर शहर में यह खाते बर्रा और कैंट स्थित बैंकों में खुले है, जिनमें से बर्रा स्थित खाता पंजाब नेशनल बैंक में है वहीं कैंट स्थित खाता SBI में है।
वहीं बर्रा स्थित खाता हर्षिता श्रीवास्तव के नाम पर है जिस पर दो करोड़ 32 लाख 45 हजार रुपये जमा हैं, वहीं कैंट स्थित SBI का नर्बदा श्रीवास्तव के नाम पर है जिसमें पाँच लाख 59 हजार 151 रुपये जमा हैं।