Thursday, September 28, 2023

Pornography Case: बढ़ी राज कुंद्रा की मुश्किलें, अब क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

हाई प्रोफाइल Pornography Case में मुख्य आरोपी बनायें गये राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, जानकारी के मुताबिक आज उनकी पुलिस हिरासत को कुछ दिन के लिये बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ राज कुंद्रा ने इस फैसले के आने के साथ ही हाईकोर्ट की शरण ली है।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की एक टीम आयज शिल्पा शेट्टी के घर छापेमारी के लिये पहुँची है, वहीं ठीक इसके पहले राज कुंद्रा के ऑफिस में Raid मारी गयी थी। वहीं इस Case में अब नये नये सबूत क्राइम ब्रांच को मिलते जा रहें हैं, राज कुंद्रा के ऑफिस में पड़ी Raid में Pornography कारोबार से जुड़े कुछ सबूत प्राप्त हुये थे। इसके साथ क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के ऑफिस और घर के Server को सीज कर दिया था, वहीं उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के लिये लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि राज कुंद्रा की रिमांड आज खत्म हो रही थी, वहीं पूछताछ के लिये पुलिस ने सात दिन की मोहलत और माँगी थी। जिस पर कोर्ट ने राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर अब जाँच को बढ़ाते हुये राज कुंद्रा के बैंक खातों की जाँच की जा रही है। वहीं इस मामले में शिल्पा शेट्टी की संलिप्तता के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles