बॉलीवुड के कलाकार चकाचौंध की दुनिया छोड़ जब राजनीति के मैदान में आते है तो लोगों को उनसे काफी अपेक्षाएं रहती है,लेकिन ऐसा होता कम ही है कि अभिनेता जनता के सही नेता बन पाये। ताजा-तरीन मामला पंजाब के पठानकोट का है यहाँ के गुरदासपुर क्षेत्र से सांसद सनी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर पठानकोठ में स्थित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में चस्पा किये गये है।
कांग्रेस यूथ के नेताओं ने सांसद सनी देओल से पोस्टर में यह अपील की है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में इस संकट की घड़ी में आये और जनता की समस्याएं सुने,वहीं उनका कहना है कि जब से कोरोना शुरू हुआ है वह यहाँ गायब है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी अभिनेता के गुमशुदा होने के पोस्टर गुरदासपुर में लग चुके है,उस समय सनी देओल खुद तो अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुँच पाये थे लेकिन उन्होंने कोविड से जुड़ा सामान सरकारी अस्पतालों को उपलब्ध कराया था।