एक साल पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्पेशल ट्रेन के जरिये यात्रा की इच्छा जताई थी,लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी यह इच्छा अधर में लटक गयी थी। कोविड-संक्रमण की रफ्तार कम होते ही उनकी इस यात्रा को पूरा कराने का काम रेलवे ने तेजी के साथ किया है। आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से महाराजा एक्सप्रेस से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के लिये रवाना हुये। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी गयी हुई है वहीं कानपुर पहुँचने से पहले वह झींझक और रूरा रेलवे में रुक-करके अपने परिजन और सगे संबंधियों से मुलाकात करेंगे। आपकों बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लंबे अरसे यानी 18 माह बाद अपने गृह नगर आ रहे है इस दौरान उनका तीन दिवसीय प्रवास कानपुर में होगा। वहीं कानपुर सेंट्रल स्टेशन में पहुँचते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुँचने का समय शाम के सात बजे है उनके आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में खासा ध्यान दिया जा रहा है,इसको लेकर हेलीकॉप्टर से लैंडिंग ट्रायल भी कराया गया है साथ ही जहाँ जहाँ राष्ट्रपति रुकेंगे वहाँ सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रखी जा रही है।