आज कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi का लखनऊ का दौरा किया। इस दौरान Priyanka Gandhi ने जीपीओ गाँधी प्रतिमा पर मौन अनशन शुरू कर अपने लखनऊ दौरे की शुरुआत की, उन्होंने सत्ता पक्ष BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि UP में संविधान के हो रहे चीरहरण के कारण उन्होंने मौन धरना दिया है।
उन्होंने हाल में ही संपन्न हुये पंचायत चुनावों पर कई सवाल BJP सरकार से किये। उन्होंने सरकार से पूछा कि पंचायत चुनावों में कितनी मौत हुई? वहीं सरकार को जब अपने अनुकूल नतीजे प्राप्त हुये तो उन्होंने कहीं गोली चलवाई और अन्य कुतर्कों का प्रयोग भी किया। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में महिलाओं का अपमान किया गया है।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके संगठन निर्माण की समीक्षा की। संगठन के तमाम आयामों पर उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों एवं जिला अध्यक्षों से चर्चा कर संगठन निर्माण की प्रक्रिया को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।