Tuesday, June 6, 2023

Punjab: अरविंद केजरीवाल ने किये बड़े ऐलान,चुनाव जीते तो 24 घन्टे Punjab में मिलेगी बिजली

Punjab में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी तर्ज पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज तीन नये बड़े ऐलान किये है। वहीं उन्होंने जो ऐलान किये है उनमें से हर पंजाबी को 300 Unit तक फ्री बिजली,पुराने सभी बकाया घरेलू बिल माफ और प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने जैसे ऐलान शामिल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चण्डीगढ़ में आयोजित प्रेस क्लब में आयोजित Press Confrense में कहा कि पंजाब में हम दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम करेंगे।

उन्होंने आगे बतलाया कि पंजाब सरकार और बिजली कंपनियों में गठजोड़ है। आम जनता को जानबूझकर गलत बिल भेजे जाते है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कैप्टन का वादा नहीं,केजरीवाल की गारंटी है। वहीं उन्होंने बताया कि Punjab में 24 घंटे में बिजली देने में चार साल का समय लगेगा। हमारी सरकार बनने से पहली कलम से हम काम करना शुरू कर देंगे। आपकों बता दें कि दिल्ली को छोड़कर आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे ज्यादा मजबूत मानी जाती है। Punjab में पिछले साल हुये विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने दमदार दावेदारी ठोकी थी। इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Punjab में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिये दमदारी से लगे है जिससे पंजाब में सरकार बनाई जा सके।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles