Punjab में चल रही उठापटक जल्द ही समाप्त हो सकती है। कल के दिन से Punjab कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू आप का अलाप जपने लगे थे, ऐसे में यह कयास लगने शुरू हो गये थे कि वह जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकते है। पार्टी सूत्रों की जानकारी के अनुसार अब नवजोत सिद्धू को Punjab कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है, वहीं आलाकमान ने Punjab के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सलाह को दरकिनार भी कर दिया है।
कल देर शाम Punjab के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने राहुल गाँधी से मुलाकात की है, इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही Punjab कांग्रेस के लिये अच्छी खबर आ सकती है। वहीं इस बैठक के लिये प्रियंका गाँधी ने UP में हो रही एक बैठक को रद्द कर दिया था।
वहीं प्रशांत किशोर लंबे समय से दोनों नेताओं में सुलह कराने की कोशिश में लगे हुये है, ऐसे में यह पैंतरा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिये फायदे वाला हो सकता है। वहीं Punjab में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे कैप्टन अमरिंदर सिंह ही रहेंगे।