Friday, September 29, 2023

Punjab: नवजोत सिद्धू ने किया शक्ति प्रदर्शन, 62 विधायकों संग पहुँचे Golden Temple

Punjab में बड़ी उथल-पुथल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी गयी थी। वहीं कमान मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू नये रंग में नजर आ रहें हैं, आज वह 62 विधायकों के साथ अमृतसर में स्थित Golden Temple में पहुँचे। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर भी विधायकों संग बैठक की, वहीं नियुक्ति मिलने के बाद ही सिद्धू लगातार मुलाकातों में व्यस्त रहें।

उनके घर में आज सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, इसके बाद सिद्धू ने विधायकों संग एक बैठक की, इसके बाद वह दो बसों में विधायकों संग Golden Temple के लिये निकले। वहीं उनके जुलूस में कोविड प्रोटोकॉल जो ताक पर रख दिया गया है, वहीं Punjab में कोरोना संक्रमण के दौरान स्थिति काफी खराब रही है।

वहीं सिद्धू की बैठक के बाद जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने बयान जारी करते हुये कहा था कि जो भी नेता पार्टी हाईकमान का आदेश नहीं मानता, तो यह पार्टी की अनुशासन हीनता है। वहीं सिद्धू Golden Temple के बाद श्री वाल्मीकि तीर्थ जायेंगे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles