BPSC की 64वीं परीक्षा में ही बिहार की रजिया सुल्तान ने इतिहास रच दिया है,जिनकी तारीफ हर जगह हो रही है। आपकों बता दें कि गोपालगंज के हथुआ रतनचक की रहने वाली रजिया ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित की है,वहीं जानकारी के मुताबिक बिहार में कोई मुस्लिम महिला पहली बार इतने बड़े पद में पहुँची है। रजिया की प्राथमिक शिक्षा की बात करें तो रजिया ने झारखंड के बोकारो से 12वीं तक की परीक्षा पूरी की है,इसके बाद वह जोधपुर चली गयी,जहाँ उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया।
इसके बाद रजिया ने 2017 में बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्य करना शुरू किया आगे उन्होंने बताया कि काम के साथ साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी,उन्होंने सेल्फ स्टडी करके ही इस परीक्षा को पास किया है। उन्होंने बातचीत में कहा कि DSP बनने के बाद क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल होगा।