Sunday, March 26, 2023

BJP नेताओं के रिश्तेदारों को होगी UP में ब्लॉक प्रमुखी लड़ने की छूट

ब्लॉक प्रमुख के चुनावों को लेकर BJP ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज नया फैसला किया गया है। UP में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में BJP नेताओं के रिश्तेदारों को यह चुनाव लड़ने की पूरी छूट रहेगी।

वहीं BJP4UP आज बैठक करके उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। वहीं जिला पंचायत अध्य्क्ष के चुनाव में BJP ने सत्ता का दमखम दिखाते हुये प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं अब ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव होने है ऐसे में 8 जुलाई को इसके नामांकन की प्रक्रिया तय की गयी है। इसके साथ 10 जुलाई को मतदान व उसी दिन वोटों की गिनती होकर परिणाम जारी होंगे।

वहीं आज शाम को ही जिला कमेटी को इसके उम्मीदवारों के नाम भेज दिये जायेंगे। इसके पश्चात जिला कमेटी BJP की ओर से ब्लॉक प्रमुखी के दावेदारों के नाम घोषित करेगी। उत्तर प्रदेश में 826 ब्लॉकों में से BJP सभी ब्लॉकों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles