Friday, September 29, 2023

रोनाल्डो के कारण कोका-कोला की हालत हुई खस्ता,जानें क्या है मामला COCA-COLA

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी विश्व के प्रसिद्ध फुटबॉलर रोनाल्डो के फिटनेस के फैन है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फुटबॉलर रोनाल्डो कोका-कोला की बॉटल एक तरफ रख,पानी को तवज्जो देते हुये नजर आ रहे है।

रोनाल्डो के ऐसा करने के साथ ही कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोका-कोला को करीब 4 अरब डॉलर(29.34 हजार करोड़) का नुकसान हो गया। वहीं इस घटना के बाद शेयर बाजार में कंपनी का शेयर प्राइस 56.10 डॉलर से 1.6 % गिरकर 55.22 पर पहुँच गया। इसी के साथ कोका-कोला की मार्केट वैल्यू भी घट गयी है,वहीं कोका-कोला 11 देशों में खेले जा रहे UEFA यूरो कप का ऑफिसियल स्पॉन्सर है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles