भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रेग्नेंट महिला कैंडिडेट्स की भर्ती को लेकर नियमों में हाल में ही किये बदलाव पर तुरंत ही रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार SBI ने पहले बैंक से जुड़े भर्ती नियमों में बदलाव करते हुये कहा था कि 3 माह से ज्यादा की प्रेग्नेंट महिलाओं को नौकरी के अनुउपयुक्त बताया था।
इसके साथ ही बैंक ने पहले कहा था कि प्रेग्नेंट महिलाओं को डिलीवरी के 4 महीने के भीतर बैंक जॉइन करने की अनुमति है, जिसके बाद इस फैसले के लिये SBI को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और इस फैसले को लेकर काफी विवाद भी हो गया था। वहीं आज के दिन SBI ने बयान जारी करते हुये कहा है कि SBI ने बैंक में नियुक्ति से संबंधित फिटनेस के विभिन्न स्टैंडर्ड की हाल में ही समीक्षा की, इसमें प्रेग्नेंट महिलाओं से जुड़े नियम शामिल थे।
इन नियमों का मकसद हेल्थ के विभिन्न पैरामीटर्स पर एक तरह की Clerity देना था, यह दिशा निर्देश पूरी तरह से अस्पष्ट थे। वहीं आगे उन्होंने कहा कि हमने लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुये बदलाव के नियमों पर अमल करने में रोक लगा दी है। वहीं जानकारी के मुताबिक इस समय SBI में 25 फीसद महिलाएँ काम कर रहीं हैं, जहाँ बैंक का कहना है कि वह उनके सशक्तिकरण और हेल्थ को लेकर हमेशा सजग रहता है।