सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये MSME की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अब इसके पंजीकरण के लिये अब पैन कार्ड और आधार की जरूरत पड़ेगी। वहीं नितिन गडकरी ने बताया कि उद्यमिता और अन्य संबंधित पहलुओं के क्षेत्र में छोटी इकाइयों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है,बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनिया भी छोटे व्यवसायों को मदद के लिये आगे आयेंगी। वहीं पंजीकृत होने के बाद MSME उद्यम सरकार की ओर से प्राथमिकता और वित्तीय सहायता हासिल कर सकेंगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
1.सबसे पहले MSME की ऑफिशियल वेबसाइट udyogaadhar.co.in पर जाएं।
2. सभी दस्तावेजों की जानकारी पूरी भरते हुये MSME का पंजीकरण फॉर्म भरें,इसके बाद आपको सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
3.इसके बाद आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगी।
4.अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
5.आपके शुल्क के भुगतान करने के बाद ही सफल पंजीकरण के आपको पंजीकृत ईमेल MSME पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।
सरल हुई MSME में पंजीकरण की प्रक्रिया,दो कागजों में होगी पूरी
- Advertisement -