Thursday, March 30, 2023

SL Vs IND: क्रुणाल पंड्या कोरोना से हुये संक्रमित, रोका गया दूसरा T-20 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम का इस समय श्रीलंका दौरा चल रहा है, वहीं आज एक बेहद बुरी खबर भारतीय टीम के लिये सामने आयी है, जहाँ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या Covid-19 संक्रमित पाये गये है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आये सभी खिलाड़ियों को भी अलग-अलग कर दिया गया है। वहीं संक्रमण को देखते हुये दूसरे T-20 को भी आगे खिसका दिया गया जोकि अब 28 जुलाई को होगा, वहीं तीसरा T-20 ठीक एक दिन बाद गुरुवार को खेला जायेगा।

आपको बता दें कि अभी तक खेली गयी इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है, भारत ने पहला मुकाबला 38 रनों से जीत लिया था। वहीं अब दूसरे मैच के आगे बढ़ने के साथ ही पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव का खेलना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इन्हें इंग्लैंड दौरे के लिये बतौर रिप्लेसमेंट चुना गया है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया को आगामी चार अगस्त से पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इसके पहले ही तीन खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गये है। जिनमें से आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल शामिल है, इनकी जगह पर ही शॉ और सूर्या को बतौर रिप्लेसमेंट चुना गया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles