Tuesday, June 6, 2023

एम्बुलेंस में पकड़ी गयी शराब की तस्करी,ASP ने धर दबोचा JHARKHAND

मामला झारखंड का है जहाँ आपदा को अवसर में माहिर लोग बाज नहीं आ रहे है ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद से सामने आया है जहाँ एक एम्बुलेंस में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। आपकों बता दें कि मारुति इको एंबुलेंस धनबाद के पुलिस लाइन की ओर से काफ़ी स्पीड में सेंट्रल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी,इसी दौरान वहाँ के एएसपी मनोज स्वर्गियार की नज़र इस एम्बुलेंस पर पड़ी उन्होंने तुरंत ही एम्बुलेंस का पीछा करने के बाद जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के पास गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद जब एम्बुलेंस में तलाशी अभियान चला तो पता लगा कि उसमें मरीज की जगह अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में बोतलें लदी हुई थी। इसके बाद एएसपी ने कार्यवाही करते हुये सरायढेला थाना के सुपुर्द कर दिया गया है वहीं इस पूरे मामले की जाँच जारी है,आपको बता दें कि झारखंड में अभी भी एक हफ़्ते का लॉकडाउन है वहीं कुछ पाबंदियों को हटा करके छूट दी गयी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles