समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेताओं में गिने जाने सांसद आजम खां की तबियत फिर से बिगड़ गयी है। इस कारण से उन्हें सीतापुर जेल से अब लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, वहीं उन्हें एक हफ्ते पहले ही इसी अस्पताल से छुट्टी मिली थी। जानकारी के मुताबिक आज के ही आजम खां की तबियत खराब हुई है, उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक से नीचे जाने लगा।
वहीं जानकारी मिलने पर डॉक्टर पहुँचे तो उन्होंने उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया। वहीं उनका ऑक्सीजन लेवल 90 पर जा पहुँचा था, जिससे डाक्टरों सहित जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद उनकी हालत में सुधार होते न देख तुरंत ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी, जिससे उन्हें लखनऊ भेजा जा सके। आपको बता दें कि SP नेता मौजूदा समय में रामपुर से साँसद है, इसके साथ ही उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है।
जिसके चलते उन्हें सीतापुर जेल में निरुद्ध किया गया है। वहीं दूसरी लहर के दौरान आजम खां कोरोना संक्रमित पाये गये थे, उनके साथ कई सीतापुर जेल के कई बंदी भी कोरोना संक्रमित थे। इसके बाद सीतापुर जेल में ही उनका इलाज शुरू हुआ था लेकिन वहाँ कोई सुधार न होने पर लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया। वहीं 64 दिन चले के इलाज के बाद अभी एक हफ्ते पहले ही आजम खां स्वस्थ हुये थे, जिसके बाद उन्हें फिर से सीतापुर जेल लाया गया था।