Thursday, September 28, 2023

श्रीलंका दौरा: ये टीम जायेगी श्रीलंका,कोच के नाम अभी भी सस्पेंस बरकरार SRI-LANKA TEAM INDIA

BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिये जाने वाली टीम का ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि वनडे और टी-20 के लिये टीमों का ऐलान कर दिया गया। श्रीलंका दौरे में टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गयी है वहीं भुवनेश्वर कुमार इस दौरे में उपकप्तान रहेंगे। जानकरी के अनुसार भारत को इस दौरे में सर्वप्रथम 3 वनडे की सीरीज खेलना है,यह मैच 13,16 और 18 को आयोजित होंगे। वहीं इसके बाद टी-20 सीरीज खेली जायेगी जोकि 21,23 और 25 जुलाई को होगी इसके सभी मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जायेंगे। वहीं कोच के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है सबसे ज़्यादा जो नाम चर्चा में है वह है राहुल द्रविड़,सूत्रों के अनुसार उनके नाम पर जल्द ही BCCI मुहर लगा सकता है।


यह रही टीम


शिखर धवन (कप्तान),भुवनेश्वर कुमार( उपकप्तान),पृथ्वी शॉ,देवदत्त पडिक्कल,ऋतुराज गायकवाड़,सूर्यकुमार यादव,मनीष पांडेय,नीतीश राणा,हार्दिक पंड्या,ईशान किशन (विकेटकीपर),संजू सैमसन(विकेटकीपर),युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर,कृष्णप्पा गौतम,क्रुणाल पंड्या,कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर,नवदीप सैनी,चेतन सकारिया

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles