Friday, September 29, 2023

डीएपी में बढ़ी सब्सिडी,समुद्र मंथन को भी मिली मंजूरी

आज आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई,इस बैठक में कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी है। सरकार ने खरीफ फसल के सीजन को देखते हुये डीएपी पर 700 रुपये प्रति बोरी सब्सिडी बढ़ा दी है,वहीं समुद्री संसाधनों की खोज के मिशन ‘गहरे समुद्र मिशन’ को भी मंजूरी दी है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने मीडिया से बातचीत करते हुये बताया कि गहरे समुद्र में एक अलग दुनिया है,अगर देखा जाये तो पृथ्वी का 70 हिस्सा समुद्र ही है। इसके साथ ही उसका अध्ययन अभी न के बराबर हुआ है,उन्होंने बताया कि इस बैठक में गहरे समुद्री मिशन को मंजूरी दी गयी है। इससे ब्लू इकोनॉमी को भी मजबूती मिलेगी तथा समुद्री संसाधनों की खोज में मदद मिलेगी। समुद्र तल में 6000 मीटर की गहराई में कई तरह के खनिज उपलब्ध है जिनका अभी तक अध्ययन नहीं हुआ है इस मिशन के जरिये खनिजों के बारें में सर्वेक्षण और अध्ययन किया जा सकेगा।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles