भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा Mygov.in पर एक नया प्रयोग शुरू किया गया है। जिसमें क्रिएटिव लोग एक संस्था के नाम का, Logo का डिजाइन और Tagline सुझाने पर भारी-भरकम इनाम पा सकते है। हाल में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट भाषण में एक डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) बनाये जाने की घोषणा की थी।
वहीं सरकार ने इसको गठित करने का निर्णय लिया है, इसी के लिये से Idea लिये जा रहे है। आपको बता दें कि आप अगर DFI का नाम, Logo और tagline के बारें में सरकार को आइडिया देना चाहते है, तो आपको MyGov.in पोर्टल पर जाना होगा, वहीं से आप इसके लिये इंट्री भेज सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस सुझाव के लिये आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है, उसके बाद विजेता की घोषणा करेगी, हर कैटेगरी में एक एक विजेता की घोषणा की जायेगी।