सुप्रीम कोर्ट ने आज महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुये सरकार के पक्ष में फैसला दिया है,CBSE और ICSE के परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले को न मानने वाली याचिकाओं को आज ख़ारिज कर दिया गया है। साथ ही इस फैसले में बोर्ड द्वारा लाये गये मूल्यांकन योजना के साथ ही आगे बढ़ने के निर्देश दिये है। सुप्रीम कोर्ट ने आज हुई सुनवाई के दौरान CBSE और ICSE के 12 वीं के मूल्यांकन को सही और तार्किक बतलाया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह भी बतलाया कि इसके बाबत वह कोई भी आदेश पारित नहीं करेगी स्कूलों में धांधली के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में बाकायदा इसके लिये एक रिजल्ट कमेटी होगी,जो इस पर गौर करेगी,वहीं इस कमेटी में स्कूल के ही नहीं बल्कि बाहर के सदस्य भी होंगे। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने छात्रों के लिये परीक्षा में बैठने व मूल्यांकन में से किसी भी विकल्प को नहीं रखा है,साथ ही 12वीं की फिजीकल परीक्षा की माँग भी ठुकरा दी गयी।