Tuesday, September 26, 2023

T-20 WORLD CUP: 17 अक्टूबर शुरू होगा टूर्नामेंट,UAE और ओमान में होगा आयोजित

ICC ने आज T-20 WORLD CUP होने की पुष्टि कर दी है। कुछ दिनों पूर्व BCCI ने इसकी घोषणा की थी जिसके बाद आज ICC ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। ICC ने बताया कि इस Tournament की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी वहीं समापन 14 नवंबर को होगा। ICC ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इस टूर्नामेंट की Host BCCI रहेगी। Tournament के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जायेंगे। यह स्टेडियम शेख जायद(अबु धाबी),दुबई इंटरनेशनल,शारजाह और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेलें जायेंगे। आपकों बता दें कि इस Tournament का आयोजन 2020 में आस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोविड संक्रमण के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद 2021 में भारत इस Tournament का आयोजक था लेकिन BCCI ने कोरोना और Tax को देखते हुये UAE और ओमान में शिफ्ट करने का फैसला किया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles