Friday, September 29, 2023

फिर से विवादों में फँसे T-Series के मालिक भूषण कुमार, दर्ज हुआ यौन उत्पीड़न का केस

प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक काम दिलाने के बहाने पर एक महिला ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वहीं 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

मुंबई के डीएन नगर ने पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। वहीं पीड़िता ने भूषण कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। आगे उन्होंने कहा कि भूषण कुमार तीन सालों से उनका यौन शोषण करते रहें हैं, उन्होंने साल 2017 से लगाकर 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया है।

उन्होंने महिला को T-Series के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के लालच में यह सब किया है। वहीं इसके पहले Mee Too मूवमेंट के जरिये मॉडल मरीना कुंवर ने भी यौन उत्पीड़न करने के आरोप भूषण कुमार पर लगाये थे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles