इस वर्ष भारत के तत्वावधान में होने वाले T-20 वर्ल्डकप में यहाँ होने में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। BCCI के सचिव जय शाह ने आज इसके बाबत जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण T-20 वर्ल्डकप को UAE में Shift करने पर विचार चल रहा है। क्योंकि भारत में कोरोना संक्रमण के बीच T-20 वर्ल्डकप कराना मुश्किल और जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य भी हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है ऐसे में उन चीजों का भी ध्यान रखा जा रहा है,हम हालात पर पैनी नजर बनाये हुये है। वहीं T-20 वर्ल्डकप को लेकर जल्द ही फैसला किया जा सकता है वहीं T-20 वर्ल्डकप के 17 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। UAE में IPL 19 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक हो सकता है ठीक इसके एक दिन बाद T-20 वर्ल्डकप शुरू होने में कोई परेशानी नहीं है। वहीं T-20 वर्ल्डकप का पहला राउंड 8 टीमों के बीच दो ग्रुप में खेला जायेगा इसमें कुल 12 मैच होंगे। यह आठ टीमें निम्न है-
श्रीलंका,बांग्लादेश,आयरलैंड,नीदरलैंड,स्कॉटलैंड,नामीबिया,ओमान,पापुआ न्यू गिनी
UAE में होगा T-20 वर्ल्डकप! भारत में कोरोना के कारण मंडराने लगा खतरा
- Advertisement -