Friday, September 29, 2023

जिस बेड में प्रधान जी ने ली थी प्रधानी की शपथ,उसी बेड में तोड़ा दम COVID-19 DEATH

Gorakhpur पिपराइच ब्लॉक की बरईपुर गाँव में प्रधानी की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित थी,इस सीट में लड़े सुरेश प्रसाद (Suresh Prasad) ने 50% से अधिक वोट पाकर जीत दर्ज की थी। वहीं प्रधानों की शपथ के अंतिम दिन सुरेश प्रसाद ( Suresh Prasad) ने भी Online शपथ ली थी,इसे लेकर पूरे प्रदेश में भी चर्चा हुई थी क्योंकि सुरेश प्रसाद ने Covid Ward से ही शपथ ली थी,जहाँ उनका कोरोना का ईलाज चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान ही सुरेश प्रसाद कोरोना संक्रमित हुये थे,ऑक्सीजन लेवल घटने पर परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी कोविड अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया था। जिला पंचायत अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि सुरेश प्रसाद का कोरोना के उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है यह घटना काफी दुःखद है।

सुरेश प्रसाद की मृत्यु के बाद गाँव में शोक की लहर है वहीं आसपास के लोग इस घटना से सदमे में है। ग्राम पंचायत बरईपुर से 51 वर्षीय सुरेश प्रसाद ने चुनाव जीता और खुशी से लोंगो को मिठाईयां बाँटी लेकिन ईश्वर को और ही कुछ मंजूर था।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles