इस साल का पहला सूर्यग्रहण ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी 10 जून को लगेगा,वहीं यह सूर्यग्रहण 10 जून को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 6 बजे समाप्त होगा। खास तौर से यह सूर्यग्रहण ग्रीनलैंड,उत्तरी कनाडा और रूस में स्पष्ट रूप में पूर्णरूपेण दिखाई देगा,वहीं उत्तरी अमेरिका,यूरोप,एशिया में आशिंक रूप में दिखाई देगा। भारत में यह सूर्यग्रहण अरुणाचल प्रदेश में दिखाई देगा,वहीं इस बार का सूर्य ग्रहण वृष राशि में दिखाई लगेगा,इस राशियों के व्यक्तियों को खास तौर पर सावधान रहना चाहिये।