आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के कई फैसलों के बारें में जानकारी दी। इस घोषणा के दौरान Health Sector के लिये 50000 करोड़ का बजट रखा गया। जोकि मुख्यतः मेडिकल इंफ्रा में सुधार के लिये रखा गया है। वहीं इसमें महिलाओं और बच्चों पर खास ध्यान दिया जायेगा। वहीं आज बड़े Booster पैक का ऐलान Tourism क्षेत्र के लिये किया गया इससे Tourism क्षेत्र में सुधार होगा। वित्तमंत्री ने बताया की गरीब कल्याण योजना पर सरकार के 93,869 करोड़ का खर्च किया जायेगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार को अब बढ़ाया गया है जोकि 31 मार्च 2022 तक होगी। दूसरी तरफ EPFO स्कीम की मियाद बढ़ाने पर विचार चल रहा है जिससे नौकरीपेशा के PF Contribution में सरकार कंपनी का हिस्सा देगी। आत्म निर्भर भारत योजना के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लॉन्च होने से नौकरी के नये अवसर पैदा होंगे। इससे 21.4 लाख लोंगो को फायदा हुआ है। आगे उन्होंने बताते हुये कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये दूसरे Sector के लिये खर्च किये जायेंगे,इससे उद्योगों को 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम मिलेगी।