घटना UP के कानपुर के घाटमपुर की है,जहाँ एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गयी। जानकारी के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi से प्रभावित होकर चाय स्टॉल खोला था। उनका यह स्टॉल घाटमपुर के जहानाबाद रोड पर स्थित है। आपको बता दें कि मृतक बुजुर्ग बलराम सचान Modi चाय के नाम से दुकान चलाते थे, इसी दुकान से उनके परिवार का भरण-पोषण होता था।
वहीं बलराम सचान BJP के समर्पित कार्यकर्ताओं में से एक थे, वह BJP के कार्यक्रमों में गाना भी गाते थे। जानकारी के मुताबिक रात में वह अपनी दुकान के बाहर ही सोते थे, कल रात में रामायण के प्रोग्राम से वह लौट करके आये। इसके साथ ही वह पूर्ववत दिनों की तरह दुकान के बाहर ही चारपाई पर सो गये, जहाँ सुबह चारपाई पर ही उनका शव मृत अवस्था में पाया गया।
वहीं जानकारी के अनुसार उनके शव को पत्थरों से कुचल करके निर्मम हत्या कर दी गयी है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर, सीओ सहित फोर्स मौके पर पहुँचा है। वहीं इस घटना के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्होंने जानकारी दी कि बलराम सचान की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी।