वैक्सीनेशन के लिये सरकार सजगता के साथ अंत्योदय के तरीके पर काम कर रही है,सरकार का मानना है ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन द्वारा ही कोरोना की तीसरी लहर में लोंगो को बचाया जा सकता है। इसके किये सरकार ने व्यापक योजनाएं शुरू कर जल्द से जल्द फैसले लेना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देश के कुछ दुर्गम इलाकों में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है ऐसे में सरकार ने इस बारें में सोचना शुरू किया। इसके लिये बड़ी योजना बनाई गयी और उसे साकार किया IIT कानपुर ने।
हाल में ही 11 जून को इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड ने इसके टेंडर के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे। जानकारी के मुताबिक यह ड्रोन 100 मीटर की ऊँचाई पर कम से कम 4 किलोग्राम वजन के साथ हवाई दूरी तय कर सकेगा। वहीं इस प्रोजेक्ट के लिये आईसीएमआर ने कानपुर आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी की है।