आज महत्वपूर्ण फैसले में दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों के अवकाशों को मंजूरी दी गयी है। इस दौरान AIIMS के 50 फीसद डॉक्टर 17 दिन के अवकाश में रहेंगे, वहीं इस फैसले से स्वास्थ्य सेवाओं में कोई असर न पड़े इसके लिये पहले ही तैयारी कर ली गयी थी।
AIIMS प्रबंधन ने डाक्टरों के अवकाशों को दो शिफ्ट में मंजूरी दी है, आगामी 31 जुलाई तक 50 फीसद डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। इसके पहले 12 जुलाई से पहली शिफ्ट वाले डॉक्टरों को अवकाश दिया जा चुका है, वहीं इलाज कराने आये कुछ मरीजों को इस जानकारी के न होने कारण AIIMS में परेशान होना पड़ा है।
वहीं AIIMS के अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि यह एक रेगुलर प्रक्रिया है, हर साल ऐसे ही करके डॉक्टरों को अवकाश दिया जाता रहा है, उसी के तहत इस साल भी यही किया गया है। वहीं यह फैसला इस समय इसलिये किया गया है क्योंकि अभी दिल्ली में कोरोना के मामले कम है, यह समय डॉक्टरों के अवकाश के लिये बेहतर समय है। आपको बता दें कि इस समय दिल्ली AIIMS में 56 विभाग है और इनमें करीब तीन हजार से अधिक फैकल्टी डॉक्टर है।