लॉडर्स में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रहे टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने अपने पदार्पण मैच में शतक जमाकर सौरव गाँगुली के 25 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। डेवन कॉन्वे ने इस मैच में नाबाद 136 रनों की पारी खेली है इसके पहले सौरव गाँगुली ने 1996 में लॉडर्स में ही अपने डेब्यू मैच में 131 रनों की पारी खेली थी,डेवन कॉन्वे ने 5 रनों के अंतर से सौरव गाँगुली का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
लॉडर्स में सौरव गाँगुली और डेवन कॉन्वे के अलावा चार अन्य बल्लेबाज भी पदार्पण मैच में शतक जमा चुके हैं। लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान में अपने पदार्पण मैच में डेवन कॉन्वे तीसरे विदेशी बल्लेबाज बने है,उनसे पहले सौरव गाँगुली(1996),हैरी ग्राहम(1893) शतक जमा चुके है। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुये डेवन कॉन्वे ने कहा ये मेरे लिये बहुत शानदार है पल है,मैं अपने टेस्ट करियर की इससे बेहतर शुरुआत के बारें में सोच भी नहीं सकता हूँ। कुछ दिनों पहले मेरी बात न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से हुई थी तो मैंने उनसे पूछा था कि ऑनर्स बोर्ड में होना कैसा लगता है?
डेवन कॉन्वे जन्म से दक्षिण अफ्रीकी हैं,2017 में न्यूजीलैंड आने से पहले वह जोहान्सबर्ग में रहें हैं।