Thursday, September 28, 2023

इस बार भी हज नहीं जा सकेंगे भारतीय,सऊदी अरब ने बाहरी प्रवेश किया प्रतिबंधित HAJ SAUDI-ARAB

कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय हज समिति ने साल-2021 के सारे आवेदन रद्द कर दिये है,आज समिति ने इसके बाबत सूचना जारी की है। जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब ने इस बार भी दूसरे देशों के नागरिकों का प्रवेश बन्धित कर रखा है,वहीं कोरोना संक्रमण के कारण ही पिछले साल भी सऊदी अरब ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी। सऊदी अरब ने अपने जारी बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के कारण इस साल 60 हजार से ज्यादा लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी,वहीं स्थानीय लोगों को ही इसकी अनुमति दी गयी है।

उन्होंने कहा कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा वहीं सिर्फ स्थानीय लोग ही हिस्सा ले सकेगें,वहीं बच्चों के आने पर भी मनाही है। हज में सिर्फ़ 18 से 65 साल के उम्र के लोग ही शामिल होंगे। साथ ही हज यात्रियों का टीकाकरण होना आवश्यक है,वहीं यह फैसला सऊदी अरब की सरकार ने काफ़ी विचार-विमर्श के बाद लिया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles