कहते है कि जब हौसलें बुलंद हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता है ऐसी ही रोचक कहानी निकल करके आयी है मिजोरम से। जहाँ छात्रों को Online Class में उपस्थित होने के लिये तीन किलोमीटर का लंबा सफर पैदल ही तय करना पड़ता है। मिजोरम के गाँव पुकिंग वेंगथर में Internert Connectivity की समस्या के चलते छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे,वहीं Network की खराब Connectivity के चलते छात्रों को असाइनमेंट जमा करने व परीक्षाओं पूरा करने में दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों ने इस समस्या का हल स्वयं ही खोजा और तीन किलोमीटर दूर तलंगनुम गाँव को पार करने के बाद उन्हें बेहतर नेटवर्क मिलने लगते है,जिससे वह तीन किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करके अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकते है।