सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
रविवार, ⓿❶ अगस्त ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : श्रावण
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : अष्टमी (०७:५५:४६)
नक्षत्र : भरणी (१९:३४:५९)
योग : गण्ड
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:४०
सूर्यास्त : १९:११
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५२
राहुकाल : १७:२९ से १९:११
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
मित्र बनो तो कुछ यूं बनो जैसे शिव और राम,
जपे निरन्तर रात दिन एक दुसरे का नाम।
शुचित्वं त्यागिता शौर्यं सामान्यं सुखदु:खयो: |
दाक्षिण्यञ्चानुरज्ञिग्त:श्च सत्यता च सुहॄद्गुणा:||
अर्थात- शुचिता (प्रामाणिकता), त्याग (औदार्य), शौर्य, सुख-दुःख में समरस होना, दक्षता, प्रेम, और सत्यता – ये मित्र के सात गुण हैं।
इस सुभाषित का मुख्य उद्देश्य यह नहीं है कि हमें मित्र बनाते हुए इन सात गुणों की परख करनी चाहिए, अपितु हमें स्वयं में ये सब गुण विकसित करने चाहिए और तब हम स्वत: ही लोगों को अपनी मित्रता के लिए आकर्षित कर पायेंगे।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
मित्रता दिवस पर सभी मित्रों को बधाई, महान स्वतंत्रता सेनानी ‘लोकमान्य’ बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि