सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शनिवार, ⓵⓶ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : द्वितीया (२०:१७:१८)
नक्षत्र : आद्रा (१६:५६:२०)
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : गण्ड
सूर्योदय : ०५:२०
सूर्यास्त : १९:१८
अभिजीत मुहूर्त : ११:५१ से १२:४७
राहुकाल : ०८:५० से १०:३४
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
बाल श्रमिक पर चर्चा केवल हम सब करते
हालत उनकी देख के झूठी आहें भरते
सोचो अपने बच्चों से भी,क्या हम ये करवाते
करवाना तो दूर, सोच कर , नयन भर आते
आँखों में ‘ छोटू’ स्थान पे पुत्र को लाओ
फिर उस बालक को अपना इन्साफ दिलाओ
बाल श्रम निषेध दिवस है, आज मना लो
निष्ठुर हाथों के जुल्मों से 'बाल' बचा लो !
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस