सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
बुधवार, ⓵⓸ जुलाई ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : चतुर्थी (०८:०१:५६)
नक्षत्र : पूर्व फाल्गुनी (२७:४१:३६+)
योग : व्यतापता
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:३०
सूर्यास्त : १९:२०
अभिजीत मुहूर्त : कोई नहीं
राहुकाल : १२:२५ से १४:०९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
सत्य वह पूंजी है, जिसे पहले व्यय करना पड़ता है किन्तु जीवन भर आनंद की प्राप्ति होती है।
इसके विपरीत, असत्य एक ऋण है, जिससे क्षणिक सुख प्राप्त तो हो जाता है किंतु आजीवन ब्याज सहित ऋण चुकाना पड़ता है।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेंद्र सिंह ‘रज्जू भैया’ जी की पुण्यतिथि