🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शनिवार, ⓵⓻ जुलाई ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : अष्टमी (२६:४०:४२+)
नक्षत्र : चित्रा (२५:३१:२०+)
योग : शिव / सिद्ध
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:३२
सूर्यास्त : १९:१९
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५३
राहुकाल : ०८:५८ से १०:४२
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
लघुत्व से महत्व की ओर बढ़ना स्वाभिमान होने की निशानी है जबकि महत्व मिलने पर दूसरों को लघु समझना अभिमानी होने का प्रमाण है। अभिमान में व्यक्ति अपना प्रदर्शन कर दूसरों को नीचे दिखने की कोशिश करता है इसलिए लोग उससे दूर रहना चाहते हैं सिर्फ चाटुकार लोग ही अपने स्वार्थ के कारण उसकी वाह-वाही करते हैं। इसके विपरीत स्वाभिमानी व्यक्ति दूसरों के विचारों को महत्व देता है, इसलिए लोग उसके प्रशंसक होते हैं।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~