सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
रविवार, ⓵⓼ जुलाई ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : नवमी (२४:२८:२७+)
नक्षत्र : स्वाति (२४:०७:०९+)
योग : साध्य
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:३२
सूर्यास्त : १९:१९
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५३
राहुकाल : १७:३५ से १९:१९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
संसारकटुवृक्षस्य द्वे फले अमृतोपमे।
सुभाषितरसास्वादः सङ्गतिः सुजने जने।।
भावार्थ संसार रूपी कड़वे पेड़ से अमृत तुल्य दो ही फल उपलब्ध हो सकते हैं, एक है मीठे बोलों का रसास्वादन और दूसरा है सज्जनों की संगति। यह संसार कष्टों का भंडार है, पग-पग पर निराशाप्रद स्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे संसार में दूसरों से कुछएक मधुर बोल सुनने को मिल जाएं और सद्व्यवहार के धनी लोगों का सान्निध्य मिल जाए तो व्यक्ति को संतुष्टि हो जाती है। मीठे बोल और सद्व्यवहार की कोई कीमत नहीं होती है, परंतु ये अन्य लोगों को अपने कष्ट भूलने में मदद करती हैं। कष्टमय संसार में इतना ही बहुत है।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
परमवीर चक्र विजेता मेजर पीरु सिंह शेखावत जी की पुण्यतिथि