सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शनिवार, ⓵⓽ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : नवमी (१८:४४:५९)
नक्षत्र : हस्त (२०:२७:२४)
योग : वरियान
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२१
सूर्यास्त : १९:२०
अभिजीत मुहूर्त : ११:५३ से १२:४९
राहुकाल : ०८:५१ से १०:३६
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
यह उल्लेखनीय है कि प्रकृति में किसी भी प्रकार का कोई नियम काम नहीं करता क्योंकि कभी-कभी व्यक्ति की योग्यता भी असफलता का द्वार खोल देती है और अयोग्य व्यक्ति यदि अच्छी चाहत और सकारात्मक विचारों वाला है तो सद्गति को प्राप्त हो जाता है। प्रकृति को चाहिए जागरण,समर्पण और संकल्प। संकल्प लें कि आज से हम विचार और भाव के जाल को काटकर सिर्फ दृष्टा होने का प्रयास करें।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~