सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सोमवार, ⓿❷ अगस्त ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : श्रावण
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : नवमी (१०:२७:२४)
नक्षत्र : कृत्तिका (२२:४२:०७)
योग : वृद्धि
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:४१
सूर्यास्त : १९:१०
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५२
राहुकाल : ०७:२२ से ०९:०३
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
कस्ते बोद्धुं प्रभवति परं देवदेव प्रभावं,
यस्मादित्थं विविधरचना सृष्टिरेषा बभूव।
भक्तिग्राह्यस्तवमिह तदपि त्वमहं भक्तिमात्रात्,
स्तोतुं वाञ्छाम्यतिमहदिदं साहसं मे सहस्व।।
अर्थात् हे परमेश्वर,आपकी महिमा को कौन जान पाया है!आप, जो इस सम्पूर्ण सृष्टि की व्युत्पत्ति के कारण व माध्यम हैं, को प्राप्त करने का एकमात्र माध्यम केवल आपके प्रति पूर्ण भक्ति व समर्पण है। हे प्रभु, मेरी इस अज्ञानपूर्ण स्तुति को अपने क्षमाशीलता के स्वभाव से स्वीकार करें।
।। ॐ नम: शिवाय ।।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत, राष्ट्रध्वज तिरंगा के शिल्पकार पिंगली वैंकय्या जी की जयंती, आधुनिक भारतीय रसायन विज्ञान के पुरोधा डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय जी की जयंती