सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शुक्रवार, ⓿❷ जुलाई ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : अष्टमी (१५:२८:०२)
नक्षत्र : रेवती (३०:१२:२८+)
योग : शोभन
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२४
सूर्यास्त : १९:२२
अभिजीत मुहूर्त : ११:५५ से १२:५१
राहुकाल : १०:३९ से १२:२३
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
वीरता से आगे बढ़ो,एक दिन या एक साल में सिद्धि की आशा न रखो,उच्चतम आदर्श पर दृढ़ रहो, स्थिर रहो,स्वार्थपरता और ईर्ष्या से बचो,आज्ञा पालन करो,सत्य,मनुष्य, धर्म और अपने देश के पक्ष पर सदा के लिए अटल रहो,तुम निश्चित रूप से संसार को हिला दोगे। याद रखो,व्यक्ति और उसका जीवन ही शक्ति का स्रोत है,इसके सिवाय अन्य कुछ भी नहीं।
-स्वामी विवेकानन्द
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~