सौजन्य: सचिन अग्रवाल
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
गुरुवार, ⓶⓸ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : पूर्णिमा (२४:०८:४५+)
नक्षत्र : ज्येष्ठा (०९:०९:४७)
योग : शुभ / शुक्ल
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२२
सूर्यास्त : १९:२१
अभिजीत मुहूर्त : ११:५४ से १२:५०
राहुकाल : १४:०७ से १५:५२
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
प्रकृति का नियम है कि जिसके पास जो होता है, वह वही बांटता है।
सुखी सुख बांटता है
दुःखी दुःख बांटता है
ज्ञानी ज्ञान बांटता है
भ्रमित भ्रम बांटता है
भयभीत भय बांटता हैं
अब आप समाज को क्या बाँटना चाहते हैं,यह आपकी प्रकृति पर निर्भर है।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस